टॉम कोनेलन की 1% solution
स्वागत है एक ऐसी किताब के साथ जो आपको नौकरी व्यापार और कैरियर में आ रही समस्याओं का सामना करने और उनसे निकालकर जीवन में भरपूर पैसा,स्वास्थ्य और सफलता के मार्ग पर ले जाएगी।
क्या आप अपने व्यापार को ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते हैं तो पेश है 1% solution
या नौकरी में नई तरक्की पाना चाहते हैं. तो लीजिए 1% solution……
और जीवन को नई दिशा देने की एक ईमानदार कोशिश करना चाहते हैं करके देखिए सिर्फ 1% solution
यकीन मानिए यह 1% solution किताब आपके लिए ही है।
टॉम कोनेलन की लिखी 1% solution न्यूयॉर्क टाइम्स की बेस्ट सेलिंग बुक है जो आपकी सोच को एक नई दिशा देगी।
कोच जिम व उनकी टीम के प्रदर्शन को देखकर हैरान हुए केन को कोच अपने और टीम में आए सुधार के बारे में बताता है कि किस तरह सिर्फ 1% बेहतर बनना कितना बड़ा परिणाम दे सकता है।और हम सभी चीजों में 1% अच्छा कर सकते हैं।
Table of Contents
हर कोई महान नहीं बन सकता
लेकिन आज जहां भी है उससे बेहतर जरूर बन सकता है फिर जिम ने कैन का परिचय एक ऐसे अद्भुत समूह से करवाया जो 1% solution के अद्भुत सूत्रों की मदद से अपने अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं ।
यह सभी मिलकर आपको अपने हर क्षेत्र में सिर्फ 1% बेहतर करने की करने का अभ्यास करवाने के लिए प्रेरित करेंगे जिसके परिणाम से आप आश्चर्यचकित रह जाएंगे
समूह के पहला सदस्य जो कि एक शीर्ष सेल्स एग्जीक्यूटिव है
1% solution के लिए केन से मिली पहली हस्ती एक सेल्स एग्जीक्यूटिव
सेल्स एग्जीक्यूटिव चार्ल्स से केन ने सीखा कि आप किसी कार्य को जितना ज्यादा करते हैं आप उसे करने के लिए उतना ही ज्यादा प्रेरित होते हैं
1%solution की दूसरी हस्ती एक भौतिकी प्रोफेसर
20 परसेंट उत्पादों के बारे में सोचना ज्यादा बढ़िया है जो 80% आमदनी पैदा कर रही हैं ना कि उन 80% उत्पादों को जो 20% आमदनी पैदा करते हैं।
1% solution की तीसरी हस्ती एक व्यापारी
10000 घंटे का अभ्यास
अभ्यास के बिना सिर्फ नैसर्गिक प्रतिभा के कारण शिखर पर नहीं पहुंचा जा सकता।
खुद की तुलना दूसरों से ना करें खुद की तुलना खुद से करना ज्यादा फायदेमंद रहता है.
1% solution की चौथी हस्ती एक मनोवैज्ञानिक
कुछ छोटे और निश्चित बदलाव का लक्ष्य बनाएं फिर उस कार्य को नए तरीके से 30 दिनों तक हर दिन अपनाएं 30 दिन के बाद में यह एक आदत बन जाएगा।किसी भी नई आदत को करने में न्यूनतम 21 दिन का समय लगता है.
पांचवी हस्ती एक ओलंपियन
पर्याप्त नींद लें एक स्वस्थ आदमी को 7- 8 घंटे की नींद लेनी चाहिए व कार्य के दौरान हर 90 मिनट बाद 20 मिनट का ब्रेक लें।
लेखक अपनी किताब 1%solution कहता है की किसी व्यक्ति को बड़े परिवर्तन के लिए तैयार करना मुश्किल काम होता है लेकिन 1% बेहतर बनने के लिए मनाना आसान होता है।

असाधारण और असाधारण रूप से असाधारण में सिर्फ 1% का फर्क होता है।
1%solution आपको बताता है की आप 100%बेहतर तो नहीं बन सकते लेकिन सौ चीजों में 1%बेहतर जरूर बन सकते हैं।अपने कार्यक्षेत्र में अच्छा करने अपनी कार्यक्षमता सुधरने के लिए जरुरी नहीं की आप अपनी आदतों में कोई बहुत बड़ा बदलाव लाने की कोशिश करें आप सीएफ एक प्रतिशत बदलाव लेकर भी शानदार परिणाम प्राप्त कर सकते हैं
आप उठिए और करिए आपकी प्रेरणा बढ़ती जाएगी।इस पुस्तक को आप online या आपके शहर की बुक शॉप से प्राप्त कर सकते हैं तो देर किस बात की आज ही अपनी प्रति मगवाएं।
best of luck my friends
और पढ़िए
पुराने जमाने के धन कमाने के जादुई तरीके
1 thought on “Solution a bestseller book for work and life। फार्मूला बेस्टसेलर बुक”